आपणी हथाई न्यूज़, स्वर्ण नगरी जैसलमेर ने कल श्रावण शुक्ला द्वादशी को अपना 867 वा स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण दुर्ग के अख़े प्रोल मे शहर वासियों ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया।
स्थापना दिवस के मौके पर महारावल चैतन्यराजसिंह द्वारा सोनार दुर्ग राजप्रासाद जैसलमेर में मां भगवती स्वांगीया माता का विधिवत पूजन कर समारोह का आगाज किया गया वही सुबह 9.30 बजे सोनार दुर्ग पर पारंपरिक तरीके से ध्वजारोहण किया गया।
शाम को अखे प्रोल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व महारावल जैसलदेव व पूर्व महारावल बृजराज सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके पश्चात 45 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
नगर स्थापना दिवस समारोह में पूर्व महारावल चेतन्यराज सिंह, आसरी मठ महंतजी, नाचना ठाकुर, विक्रम सिंह व नगर परिषद अध्यक्ष हरीवल्लभ कल्ला, दुष्यंत सिंह सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।