आपणी हथाई न्यूज ,बीकानेर स्थित जस्सूसर गेट के ठीक आगे बने नाले पर लगी पट्टियाँ फिर एक बार टूट चुकी है जिस कारण गेट का एक रास्ता आवागमन के लिए बिल्कुल ही बंद हो गया है व कमोबेश यही स्थिति बी.के.स्कूल के सामने स्थित नाले की है जिसकी पट्टियाँ भी टूट चुकी है।
उक्त दोनों जगहों की समस्या के निस्तारण हेतु एक प्रतिवेदन सामाजिक कार्यकर्ता श्री चौरू लाल सुथार,निवासी सोनगिरि वेल,बीकानेर द्वारा श्रीमान आयुक्त महोदय,नगर निगम,बीकानेर को प्रस्तुत कर अवगत कराया कि जस्सूसर गेट पर बने नाले की पट्टियाँ इसी साल जनवरी महीने में टुटी थी जिसे ठीक किया गया लेकिन थोड़े ही समय बाद फिर टूट गई व अब दुबारा टूट चुकी है,इसका कारण घटिया व कमजोर पत्थरों का लगाना जो थोड़ा बहुत ही वजन सहन नही कर सकते व बार बार टूट जाते है।इससे न केवल आमजन को तो परेशानी उठानी पड़ती है साथ मे एक ही जगह बार बार निर्माण कार्य करने से सरकारी धन का भी अपव्यय भी होता है।
श्री सुथार ने बताया कि कमोबेश यही स्थिति बी.के.स्कूल के सामने स्थित नाले की है जिस पर लगी पट्टियाँ भी फिर टूट चुकी है, इस बाबत नगर निगम के उच्चाधिकारियों को उक्त दोनों जगहों की स्थिति से अवगत भी करवाया जा चुका है व उनके आदेशों के बावजूद अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं करवाना,उच्चाधिकारियों के आदेशों की सरासर अवहेलना है । जिसका खामियाजा यहां की आम जनता भुगत रही है।
श्री सुथार ने बताया कि बरसात के मौसम में जब सड़कों पर पानी का भराव रहता है,सड़क पर ऐसे खुले गहरे नाले का अनजान आदमी को अंदाजा नहीं होता कि यहां नाला खुला पड़ा है व उसमे गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है,ऐसा इन दोनों खुले पड़े नालों से घटनाएं घटित हो चुकी है,लेकिन बड़े ही खेद का विषय है कि नगर निगम के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे। एक ही समस्या के लिए बार बार प्रतिवेदन देना व आग्रह करना, कुछ अच्छा भी नहीं लगता,लेकिन प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता,हमारा भी फर्ज बनता है कि बात प्रशासन तक पहुंचाते रहे।
श्री सुथार ने उक्त दोनों जगहों के तुरंत निस्तारण के लिए नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है ताकि इनसे कोई दुर्घटना कारित न हो व आमजन को सड़क मार्ग सुरक्षित मुहैया हो सके।