आपणी हथाई न्यूज,“सपनें समय लेते है,समय परीक्षा लेता है”…इन्ही शब्दो और निहित भावों को अनु छंगाणी ने सही मायनों में चरितार्थ कर दिया है। इन शब्दों को अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखने वाली अनु छंगाणी का अंग्रेजी विषय में आरपीएससी द्वारा आयोजित कराई असिस्टेंट कॉलेज लेक्चरर भर्ती में फाइनल सलेक्शन हुआ है। आपणी हथाई की टीम से बात करते हुए अनु ने बताया कि उन्होंने बीकानेर की एमएस कॉलेज से साल 2016 में एमए की डिग्री हासिल की थी।
अनु ने दो सालों की अथक मेहनत के बाद 2019 में नेट परीक्षा को भी पास किया। वर्ष 2020 की भर्ती में 2022 में जाकर फ़ाइनल परिणाम अनु के आशानुरूप आया है। अनु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और डूंगर कॉलेज के लेक्चरर सुनील दत्त व्यास को दिया है। अनु को प्रोफेसर व्यास साल 2011 से ही ग्रूम कर रहे है। वर्तमान में अनु छंगाणी उदयपुर के MLSU से अपनी पीएचडी पूर्ण करने में लगी हुई है। निकट भविष्य में अनु शिक्षा के क्षेत्र में अपना अनवरत योगदान देने की चाह रखती है।
मनोज रतन व्यास