आज से सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति शुरू हो रहा है। केबीसी का ये 14वां सीजन है। अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में केबीसी को होस्ट करना शुरू किया था,सिर्फ एक सीजन को छोड़ कर अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सभी सीजन होस्ट किए है। एक सीजन( तीसरा सीजन) को शाहरुख खान ने होस्ट किया था,लेकिन उसे आशानुरूप रिस्पॉन्स नही मिला। कौन बनेगा करोड़पति शो में आने वाले प्रतिभागी तो लखपति-करोड़पति बनते ही है लेकिन अमिताभ बच्चन भी इस शो से बहुत मोटी रकम कमाते है।विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2000 में अमिताभ बच्चन को पहले सीजन के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपए मिलते थे जो अब बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड हो गए है। केबीसी का एक सीजन 3 से 4 महीने तक चलता है, हफ्ते में 5 दिन ये शो टीवी पर रात को प्राइम टाइम पर आता है। बिग बी को इस सीजन के लिए करीब 75 एपिसोड शूट करने है। इस हिसाब से अमिताभ बच्चन को सिर्फ केबीसी से ही 375 करोड़ रुपए की आय होगी। कई बार तो अमिताभ बच्चन दो एपिसोड एक ही दिन में शूट कर लेते है। अमिताभ बच्चन केबीसी को लगभग अपने दो महीने देंगे और कमाई लगभग 375 करोड़ के आसपास करेंगे।
मनोज रतन व्यास