बीकानेर, 12 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को छत्तरगढ़ के 507 हेड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान क्षेत्र में उन्होंने पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की स्थिति जानी और जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में पशु चिकित्सकों को भेजने को कहा। उन्होंने रोगग्रस्त मृत पशुओं के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत मद से राशि व्यय करने का अधिकार देने संबंधी चर्चा की। उन्होंने पशुपालन विभाग के निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर मोबाइल टीम संसारदेसर, शेरपुरा, तख्तपुरा सहित आस पास के क्षेत्रों में भेजकर बीमारी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीएनपी के अधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद राम जाखड़, खाजूवाला पंचायत समिति सदस्य छगनलाल जाखड़, शेरपुरा सरपंच ब्रह्मदेव चौटिया, तखतपुरा से गिरधारी धतरवाल, धुंकल राम, छगन लाल मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।