आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से ग्राम जयमलसर ,बदरासर, कावनी , मेहरासर व आसपास के गांवों में काफी मात्रा में पशु मर चुके है और निरन्तर रूप से मर रहे है विभाग की तरफ से अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन अधिकांश अधिकारियों के मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ है इस पर रामकिशन आचार्य ने बताया कि पिछले एक महीने से लंपी रोग से पीड़ित गौपालक हताश है। मृत्यु की बढ़ती दर को देखते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही बरत रहें है व मेडिसिन की पूरी व्यवस्था नहीं है देश व प्रदेश में लंपी रोग से गायों की लगातार मौत होना चिंता का विषय है । प्रशासन को लापरवाही ना बरतते हुए उचित और ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि समय रहते पशुओं को मरने से बचाया जा सके।