आपणी हथाई न्यूज, हर बीकानेरी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो भादवा और होली जैसे त्योहारों की महक उसे बीकानेर खींच ही लाती है। इन दिनों भादवा महीने में जागरणों का दौर थमने के बाद मेलों में पदयात्रा की तैयारियां कमोबेश पूरी हो ही गई है।
भादवा महीने में ही बीकानेर के श्री डूंगरगढ स्थित पूनरासर हनुमान जी बाबा का विशाल मेला भरा जाता है ।लाखों की संख्या में लोग बाबा के पैदल यात्रा भी करते हैं। पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह सेवा शिविर और भंडारे लगाए जाते हैं। इसी क्रम को अनवरत जारी रखते हुए बीकानेर के श्री पूनरासर मस्ताना सेवा समिति द्वारा एक दशक पूरा करते हुए इस वर्ष भी पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर में जलेबी,कचौड़ी ,चाय,ठंडा जल और मेडिकल की सेवा लगाएगी।
सेवा शिविर 31.08.2022 बुधवार से नोरंगदेसर से कच्चे मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग में लगेगी ।