आपणी हथाई न्यूज,रीट मुख्य परीक्षा में महज 5 महीने ही बचे है। रीट की मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होना प्रस्तावित है। रीट की पात्रता परीक्षा जुलाई 23 और 24 को हो चुकी है। इसी महीने रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम आने की संभावना है। जो अभ्यर्थी आश्वस्त है कि उनका पात्रता परीक्षा एग्जाम क्लीयर हो जाएगा,वे अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगना चाहते है, लेकिन अब तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी नही किया है।
शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला कह चुके है कि उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द रीट का विस्तृत सिलेबस जारी करने का आग्रह किया है। शिक्षा मंत्री के आग्रह के बाद भी रीट के लाखों अभ्यर्थी रीट की मुख्य परीक्षा के सिलेबस का इंतजार कर रहे है। ऐसी सूचना मिल रही है कि रीट के अभ्यर्थियों को विस्तृत सिलेबस 20 से 25 अगस्त के बीच मिलेगा। अभ्यर्थी चाहते है कि जल्द सिलेबस उनके हाथ में आ जाए ताकि वे चरणबद्ध तरीके से अपनी तैयारी जारी रख सके।
मनोज रतन व्यास