आपणी हथाई न्यूज,रीट शिक्षक भर्ती के विस्तृत सिलेबस को लेकर एक बडी खबर सामने आई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा है कि शिक्षक भर्ती का सिलेबस तैयार हो चुका है, लेकिन आज मोहर्रम की छुट्टी है, इसलिए कल सिलेबस से जुड़ी फाइल मंगवाई है। कल फाइल को देखने के बाद मंत्री महोदय द्वारा रीट का विस्तृत सिलेबस जारी होने की पूर्ण संभावना है।
रीट 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले महीने ही हुई थी,जल्द रिजल्ट भी आने वाला है। जनवरी 2023 में मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है, इसलिए रीट के अभ्यर्थी जल्द से जल्द सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे। रीट के सभी अभ्यर्थियों को अगले 24 घण्टो में विस्तृत सिलेबस मिल जाएगा,ऐसा एजुकेशन मिनिस्टर डॉ कल्ला ने आश्वासन दिया है।
मनोज रतन व्यास