आपणी हथाई न्यूज,राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजस्थान में आज से ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत अपने गृहनगर जोधपुर के पाल गाँव से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आगाज करेंगे। राजस्थान के ग्रामीण ओलंपिक में 11 हजार ग्राम पंचायत हिस्सा लेंगी। 44 हजार गांवों में ये ऐतिहासिक प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। आज 29 अगस्त से 5 अक्टूबर 2022 तक ग्रामीण ओलंपिक की रौनक सम्पूर्ण राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में रहेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज सुबह 9 से 12 बजे तक पाल गाँव के पशु मेला मैदान में रहने का कार्यक्रम है। राजस्थान सरकार इस टूर्नामेंट पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ शेरू है। लगभग दो लाख टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में 30 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद लगाई जा रही है। टूर्नामेंट के लिए न तो कोई रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है और न ही कोई आयु सीमा रखी गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते है।
मनोज रतन व्यास