आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कल RAS मेंस 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लगभग 5 महीने बाद मेंस का रिजल्ट प्राप्त हुआ है। RAS मेंस में 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुल 2174 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है। न्यायिक मामलों के कारण आरपीएससी ने 259 अभ्यर्थियों का परिणाम रोक कर रखा है। मेंस में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया जल्द आरपीएससी शुरू करेगी। अक्टूबर-नवम्बर तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चलेगी,दिसंबर 2022 तक फाइनल रिजल्ट आने की उम्मीद लगाई जा रही है। अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान लोक सेवा आयोग की साइट पर देख सकते है।
मनोज रतन व्यास