आपणी हथाई न्यूज,राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ द्वारा भाषा, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवा के लिए दिए जाने वाले ‘साहित्यश्री सम्मान’ और सामाजिक सरोकारों को समर्पित ‘श्री रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान ’ की घोषणा कर दी गई है । इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि संस्था द्वारा 20 वर्ष से अधिक समय तक की सेवा के लिए प्रतिवर्ष दिये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध श्री मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान और सामाजिक सरोकारों को समर्पित व्यक्तित्व को अर्पित किये जाने वाले ‘श्री रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान ’ की घोषणा की गई है।
संस्था के मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष साहित्यश्री सम्मान मेरठ के प्रख्यात शिक्षाविद, साहित्यकार, संपादक डॉ. रवीन्द्र को और समाज सेवा सम्मान जयपुर के सवाई सिंह को अर्पित किये जायेंगे । संयुक्त मंत्री सत्यनारायण योगी ने बताया कि 14 सितम्बर, 2022 को संस्था के वार्षिकोत्सव के अवसर पर चयनित विद्वानों को ग्यारह हजार रूपये नगद राशि के साथ सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल अर्पित किए जायेंगे । समारोह समन्वयक महावीर माली ने बताया कि संस्था के हिन्दी, राजस्थानी भाषा के सृजन पुरस्कार व महिला लेखन पुरस्कार की घोषणा भी शीघ्र की जावेगी।