आपणी हथाई न्यूज , श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान के द्वारा पूरे राजस्थान में अगला कदम अभियान के तहत हरियाली अमावस्या से लेकर रक्षाबंधन तक 15 दिनों में पौधारोपण का विशाल अभियान चलाया गया। संगठन के मिडिया प्रभारी श्री अशोक सुथार और प्रवक्ता श्री डीपी सुथार ने बताया कि इस दौरान अमर स्वयंसेवक श्री गोविंद जी सुथार बारू की स्मृति में विशेष रुप से पौधारोपण किया गया,साथ ही 09 अगस्त को सुथार समाज के संत शिरोमणि श्री दुलारामजी सुथार की पुण्य स्मृति में भी विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन अध्यक्ष भोमराज सुथार ने बताया कि इस दौरान राज्य के बीकानेर संभाग,जोधपुर संभाग, उदयपुर संभाग सहित कई जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर और अपने निजी प्रतिष्ठानों पर पौधारोपण किया गया और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। इस तरह प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए। इस तरह से पर्यावरण के लिए स्वयंसेवकों ने एक बहुत ही शानदार काम किया है जिसके लिए श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स टीम अपने समस्त स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करती है। इस दौरान समाज के समस्त महानुभावों ने जो अपना कीमती समय निकाला और सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया, इसके लिए भी आप सभी साधुवाद के पात्र हैं।