आपणी हथाई न्यूज,
आपणी हथाई न्यूज,इस बार राजस्थान में मानसून के साथ लगभग सभी जिले बारिश से तरबत्तर हो गए हैं । शुक्रवार को मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 27 जिलों में मेघ गर्जन, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।बताया जा रहा है कि 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जिस से जोधपुर व बीकानेर संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है वही प्रदेश के सीकर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, जयपुर ,दोसा अलवर,भरतपुर,टोंक,बीकानेर, जैसलमेर ,चूरू ,हनुमानगढ़ ,गंगानगर जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और करौली में लोगों को उमस से राहत मिली है। इन जिलों में ठंडी हवाओं का दौर जारी है।
रक्षाबंधन पर्व पर दक्षिण राजस्थान में इंद्रदेव की मेहरबानी रही। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बरसात जबकि डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर और सिरोही जिलों में भारी बरसात हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में अति भारी बारिश भी हो सकती है।