रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब सॉफ्ट ड्रिंक के मार्केट में भी उतर गए है। नब्बे के दशक तक पॉपुलर रहा सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला फिर से बाज़ार में आने वाला है। 1999 के बाद से ही पेप्सी और कोका कोला के तगड़े कम्पीटिशन के कारण कैम्पा कोला मार्केट से गायब हो गया था। मुकेश अंबानी ने बंद पड़े कैम्पा कोला ब्रांड को ही 22 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। अम्बानी दिवाली तक कैम्पा कोला को फिर से रिलॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। अब जब मुकेश अंबानी सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में उतरे है तो वे पेप्सी और कोकाकोला को जबरदस्त कम्पीटिशन देने की तैयारी के साथ ही कैम्पा कोला को बाज़ार में लाएंगे। मुकेश अंबानी ने जियो की कामयाबी के साथ कई बड़ी मोबाइल कम्पनियों को कैसा कम्पीटिशन दिया था,वो सब हमने देखा है। कैम्पा कोला को अम्बानी देशी ब्रांड के रूप में रिलॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे है।
मनोज रतन व्यास