आपणी हथाई न्यूज,महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस ने पंजाब पुलिस मे मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना जामसर व डीएसटी टीम बीकानेर को पंजाब पुलिस से समन्वय रखते हुए जलालाबाद बम्ब ब्लास्ट केस पंजाब मे वांछित आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना को दस्तयाब करने के निर्देश फरमाये जिस पर श्री सुनिल कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नारायण कुमार बाजिया वृताधिकारी वृत लुणकरनसर के निर्देश मे थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पुनि व श्री मनोज शर्मा पुनि मय डीएसटी टीम ने मुल्जिम के छिपने के संदीग्ध स्थान खारा व उसके आस पास के एरिया में छः घन्टो तक गहन सर्च अभियान चलाया पुलिस टीम को खारा रिको एरिया होने के कारण मुल्जिम को दस्तयाब करने में काफी मशक्त करनी पड़ी पुलिस टीम द्वारा अपना छुपाव करते हुए प्रत्येक
फैक्ट्रीया व होटल ढाबे आदि के उपर सर्च अभियान किया पुलिस के अथक प्रयासो से मुल्जिम गुरुचरण सिंह उर्फ चन्ना पुत्र फुमज सिंह उम्र 38 साल निवासी नुरेके पीएस गुरहरसहाय जिला फिरोजपुर (पंजाब) को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम जलाललाबाद BOMB BLAST CASE में NIA चडीगण्ड मे वांछित था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी बीकानेर मे कब से फरारी काट रहा है व कौन कौन लोग इसके सम्पर्क मे है। किन-किन लोगो ने इसकी फरारी काटने मे मदद की है। पुलिस की पूछताछ मे मुल्जिम से कई गहन खुलासे होने की पुर्ण संभावना है।