आपणी हथाई न्यूज,आज डागा चौक स्थित संजीवनी सेवा समिति जो कि पूनरासर पैदल यात्रियों के लिए 3 दिन निशुल्क नाश्ता चाय दूध भोजन और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराती है।
सेवा शिविर का माननीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब ने विधिवत उद्घाटन किया। बी डी कल्ला ने पैदल यात्रियों के सेवा शिविर को महान कार्य बताते हुए टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
सेवा शिविर नौरंगदेसर से 1 किलोमीटर पहले गॉड कृषि फॉर्म पर आयोजित किया जाएगा।जहां आज शाम 8:00 बजे से 2 सितंबर सुबह 9:00 बजे तक सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा। संजीवनी सेवा समिति के सदस्यों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से पैदल यात्रियों की सेवा करने का मौका नही मिल पाया। दो सालों के बाद बाबा पूनरासर ने सेवा का अवसर दिया है। निकट भविष्य में भी संजीवनी सेवा समिति पूनरासर मेले के दौरान यूं ही सेवाकाज करती रहेगी।
मनोज रतन व्यास