धर्मनगरी बीकानेर में इन दिनों मेलों की धूम है। लोग पैदल ऊंट गाडो और अन्य वाहनों पर पूनरासर, रामदेवरा और सियाणा जा रहे हैं। कल से ही सियाणा भैरव मेले के लिए पदयात्री बीकानेर से रवाना हो रहे हैं। रास्ते में पद यात्रियों के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। ऐसा ही एक सेवा शिविर तनसुख मंडल सेवा समिति द्वारा हाड़ला प्याऊ पर वर्षों से लगाया जा रहा है। इस वर्ष भी हाड़ला प्याऊ पर तनसुख मंडल सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है।
तनसुख मंडल सेवा समिति के संचालकों द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाड़ला प्याऊ पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए केसर पिसता युक्त ठंडा राबडीया और केसर जलेबी की व्यवस्था की गई है। समिति के संचालकों ने बताया कि हर वर्ष समिति द्वारा सैया सेवा शिविर लगाया जाता है जिसमें सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं।