श्री शिव शक्ति साधना पीठ में चल रही श्रीमद भागवत कथा में आज आए प्रसंग के अंतर्गत व्यास पीठ पर आसीन कथा व्यास श्री शिव किशन जी किराडू के मुखारविंद से आज
राजा बलि और वामन अवतार की कथा का वर्णन किया गया साथ ही कथा स्थल पर आज धूमधाम से नंद उत्सव मनाया गया। व्यासपीठ से श्री किराडू ने बताया की हम केवल संकुचित दान करते है, कभी सर्वस्व दान नही करते।
शिव शक्ति साधना पीठ में आज भागवत कथा के दौरान भागवत श्रवण करने वाले भागवत श्रोता एक जैसी पोशाक में नजर आए वही भागवत प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी और रंगीन गुब्बारों से सजाकर भगवान कृष्ण का सजीव झांकी से जन्मोत्सव मनाया गया।बाल रूप गोपाल का अवतरण हुआ। संस्था से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया की पंडित गोविंद व्यास ने भगवान वासुदेव की भूमिका निभाई। बाल गोपाल माधव पुरोहित बने।
आज की कथा में भजनों की प्रस्तुति गायक श्री नवीन आचार्य द्वारा दी गई।आशीष कल्ला एंड पार्टी ने श्री राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा की युगल जोड़ी का पुष्प वर्षा कर श्रृंगार किया गया। संदीप किराडू और केशव किराडू द्वारा भागवत कथा में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू द्वारा सभी भक्तो को माखन मिश्री और फल का प्रसाद और बधाई बांटी गई।श्री बाल कृष्ण और राधा का स्वरूप राघव किराडू और माही किराडू और रूखमणी हंसिका किराडू बने।संदीप किराडू और केशव किराडू द्वारा भागवत कथा में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।