भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के बीकानेर चैप्टर की ओर से शिक्षक सम्मेलन-2022 रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम को दो सत्रो में किया गया, क्रमश: विधालय अध्यापको के लिये तथा महाविद्यालय व्याख्याताओ के लिये। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य श्री रमेश रंगा उपस्थित रहे जिन्होने “स्वयं की जानी हुई बुराई को त्याग देना” को सफलता का मूल मन्त्र बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार-2022 से सम्मानित श्रीमती सुनीता गुलाटी, अभिप्रेरक डॉ चक्रवती नारायण श्रीमाली तथा एफ सी एस सुरेन्द्र कुमार हर्ष उपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि डॉ राकेश हर्ष थे जिन्होने शिक्षको को सरल व्यक्तितव अपनाने की सीख दी, विशिष्ट अतिथी के रूप में अभिप्रेरक डॉ गौरव बिस्सा तथा व्याख्याता डॉ श्री कान्त व्यास मौजुद रहे।
कार्यक्रम में बीकानेर चैप्टर के भूतपूर्व अध्यक्ष एफ सी एस सुरेन्द्र कुमार हर्ष, एफ सी एस गिरिराज जोशी, सी एस राधा शर्मा, सी एस अनिमेष सुथार, सी एस नकुल शर्मा तथा सदस्यों में सी एस नितेश रंगा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सी एस अंकिता करनाणी ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 अध्यापक और व्याक्यताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।