आपणी हथाई न्यूज,कोविड के दो सालों के बाद इस साल बीकानेर में पूनरासर मेले का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। कल और परसो लाखो श्रद्धालु पूनरासर धाम के लिए बीकानेर और आसपास के इलाकों से रवाना हुए। पैदल यात्रियों के साथ ही मेला देखने और पैदल जा रहे अपने परिजनों और स्वजनों का हालचाल पूछने हजारों लोग अपने अपने निजी वाहनों और किराए की गाड़ियों से भी जाते है। कोरोना के बाद दो साल बाद हो रहे मेले के प्रति इस बार ज्यादा उत्साह नज़र आ रहा है। जो लोग अपने वाहनों से मेला देखने,परिजनों से मिलने और विभिन्न सेवाओं का आनंद लेने के लिए निकले थे,उन्हें जबरदस्त जाम और भीड़ से काफी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस-प्रशासन के तमाम इंतज़ाम भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुए। वाहन चालक जो रायसर-नौरंगदेसर तक मेला देखने जाना चाहते थे उन्हें भारी जाम के कारण जोधपुर बाईपास से ही पुनः लौटना पड़ा। जाम सोफिया स्कूल से ही इतना लगा था कि एक-एक घण्टे से एक वाहन 10 मीटर की दूरी तय कर पा रहा था। सोफिया स्कूल के अलावा हल्दीराम प्याऊ,जोधपुर बाईपास के पास ही लोगो को वहाँ से निकलने के लिए घण्टो इंतज़ार करना पड़ा। बच्चे जाम में प्यास के कारण परेशान हो गए। कईयों की बाइक्स ने जवाब दे दिया। निकट भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बीकानेर प्रशासन को मेले के दौरान कुछ विशेष इंतजाम जरूर करने होंगे,नही तो ऐसे भयंकर जाम से आगे भी निजात नही मिलेगी।
मनोज रतन व्यास