आपणी हथाई न्यूज,देश के सबसे बड़े मिनरल वाटर ब्रांड बिसलेरी को टाटा समूह खरीदने वाला है। भारत मे मिनरल वाटर का मार्केट करीब 20 हजार करोड़ का है। पूरे भारत के मिनरल वाटर मार्केट में 32 फीसदी शेयर के साथ बिसलेरी भारतीयों का सबसे पसंदीदा मिनरल वाटर ब्रांड है। बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान है। सनद रहे रमेश चौहान ने ही भारत में थम्स अप, लिम्का और गोल्ड स्पॉट जैसे ब्रांड लॉन्च किए थे।
चौहान ने 1993 में तीनों सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कोकाकोला को 60 मिलियन डॉलर में बेच दिए थे,बाद में चौहान ने सिर्फ बिसलेरी पर ही फोकस किया। बिसलेरी का सालाना टर्नओवर 5000 करोड़ के आसपास है। बिसलेरी बल्क में भी वाटर सप्लाई करता है। टाटा समूह चाय,कॉफी,लिक्विड बेवरेज,फूड आइटम भी बेचता है इसलिए बिसलेरी टाटा के लिए हर लिहाज से फायदा का सौदा है। टाटा पूरे बिसलेरी ब्रांड को खरीदेगा या बड़ा स्टेक खरीदेगा, इसकी जल्द पुष्टि हो जाएगी।
मनोज रतन व्यास