कोविड के बाद चार धाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उत्तराखंड पहुंच रहा है। इस साल अब तक पिछले चार महीनों में ही करीब 40 लाख लोग चार धाम की यात्रा कर चुके है। सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम के दर्शन श्रद्धालुओं ने किए है। केदारनाथ धाम पर अब तक 11 लाख लोग पहुंच चुके है। अभी कपाट बंद होने में करीब डेढ़ महीने का वक्त बचा है और औसतन 25 हजार तीर्थयात्री चार धाम पहुंच रहे है। साल 2019 में करीब 34 लाख लोग चार धाम की यात्रा पर पहुंचे थे,2019 का रिकॉर्ड तो टूट ही चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल करीब 50 लाख लोग चार धाम की यात्रा करेंगे। मानसून के लगभग विदा होने और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के कारण चार धाम में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। चार धाम के आसपास की सभी होटल्स और धर्मशालाओं में अक्टूबर 2022 तक की फुल बुकिंग हो चुकी है।
मनोज रतन व्यास