आज मोहाली में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। अगले महीने 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में ही टी ट्वेंटी वर्ल्डकप शूरू होने जा रहा है। वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से इस सीरीज को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एशिया कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद इस सीरीज में टीम इंडिया के पास घरेलू मैदानों पर गलतियां सुधारने का सही अवसर मिलेगा। टीम इंडिया को अंतिम ओवर में बैटिंग और डेथ ओवर में बोलिंग पर विशेष जोर देने की जरूरत है और इसी दिशा में टीम इंडिया का मैनेजमेंट काम कर भी रहा है। टीम इंडिया में बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से बोलिंग यूनिट में पुनः मजबूती आ गई है।
मनोज रतन व्यास