जगविख्यात बाबा रामदेवरा मेले में ग्रामपंचायत रामदेवरा के तत्वावधान में संपूर्ण मेला परिसर में स्थापित किये गये सातों सूचना केन्द्र चौबीसों धंटे संचालित रह कर मेले के दौरान ज्यादा भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थलों पर बाबा की समाधी के दषनार्थ आए श्रृद्वालू अभिभावकों से भूलवष अचानक बिछड़ गये छोटे-छोटे बच्चों तथा वृद्वजनों/बुजुर्ग महिता माताओं को बार-बार उद्घोषणाएॅ कर-करके तथा वाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलवाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।
विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि रामदेवरा मेले में कुल मिलाकर 7 सूचना केन्द्र स्थापित किये गये हैं इनमें रामदवेरा स्थित मेला चौक,रामसरोवर तालाब पर ,रामसरोवर तालाब प्रवेष द्वार, नौखा चौराहा, नाचना चौराहा, पोकरण रोड़ के साथ ही रेल्वे स्टेषन पर ये सूचना केन्द्र इनमें कार्यरत कार्मिक अपनी चौबीसौं घंटे सराहनीय सेवाएॅ प्रदान कर अहम् भूमिका निभाग रहे हैं।