भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में 3 सितंबर को 26 विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया।
प्रकल्प प्रभारी मुकेश बिस्सा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों मेंआयोजित की गई । कनिष्ठ वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में ऐश्वर्या व देवेंद्र, राधाकृष्णन उच्च प्राथमिक विद्यालय में भूमि लीलावत व दीपा बामणिया, कर्म स्थली उच्च प्राथमिक विद्यालय में देशपाल व कोमल, क्रेमलिन पब्लिक स्कूल में निखिल सोनी व किशन सोनी, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय में जानवी सुथार व लक्ष्मी शर्मा, के डी आर पब्लिक स्कूल में राणुलाल खत्री व आयुष नागोरी, लव कुश उच्च प्राथमिक विद्यालय में खुशी भूतड़ा व योगिता सोनी माणिक्य लाल वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोनू कंवर व मीनाक्षी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भादासर में कुसुम व कोमल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूलसागर में गोपाल राम व सहबाना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलदारों की ढाणी में ललिता व घनश्याम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करमो की ढाणी में मेहताब सिंह व रामलाल डीके पब्लिक स्कूल चाँधन में लक्ष्मी व ईश्वर सिंह, एम बी एन स्कूल में हरीश सारस्वत व गर्व भार्गव मोंटसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूपेंद्र सिंह व फरहान खान राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय जैसलमेर में सुमन तंवर व राजेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल जैसलमेर में उज्जवल ओझा व रावल सिंह आदर्श विद्या मंदिर स्कूल बालिका में रेखा प्रजापत व रवीना कंवर केवी डाबला स्कूल में धीरज कुमार व दिव्यांशी केवी एयर फोर्स स्कूल में रक्षिता व प्रकाश कड़वसरा एयर फोर्स स्कूल में दिव्यांश शर्मा व अवनी शर्मा लिटिल हार्ट स्कूल में राधिका शर्मा व शेख खुशनुमा करणी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोकेंद्र सिंह व बुगवीर सिंह तथा एसएम पब्लिक स्कूल में सुनीता राठौड़ व विनोद कुमार क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।
शाखा अध्यक्ष आनंद जगाणी ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांधन में योगेश कुमार व रावत सिंह मोंटसरी बाल निकेतन में कविता राठौड़ व जसवंत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका जैसलमेर में ऐश्वर्या शर्मा व ममता गर्ग आदर्श विद्या मंदिर जैसलमेर में रणवीर चारण व हर्षवर्धन सिंह आदर्श विद्या मंदिर बालिका में भानु प्रिया व तृष्णा एसएम पब्लिक स्कूल में ऐश्वर्या वह चेतन केवी डाबला में अभिलाषा शर्मा व मर्यादा चौधरी के वी एयरफोर्स में खुशबू व विष्णु भाटी एयर फोर्स स्कूल में रिद्धि जोशी व वरुण शर्मा लिटिल हार्ट स्कूल में योगेश जीनगर व अश्वनी तथा करणी बाल विद्यालय में अचल सिंह व विक्रम सिंह क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।
शाखा सचिव आरसी व्यास ने बताया कि विजेता और उपविजेता की टीम आगामी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेगी।भारत के समग्र सामान्य ज्ञान को समेटने का प्रयास भारत को जानो प्रतियोगिता करती है।इस प्रतियोगिता का द्वितीय चरण प्रश्न मंच के रूप में होता है।भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के रूप में प्रशन मंच का आयोजन आगामी 15 सितंबर को व्यास बगीची में किया जाएगा।
सह सचिव मनोज कुमार व्यास ने बताया कि प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सभी स्कूलों की टीमों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा । प्रत्येक ग्रुप के साथ सेमीफाइनल राउण्ड के रूप में प्रश्न व बजर राउण्ड खेल जायेगा | प्रत्येक ग्रुप में से दो टीमें आगे फाइनल राउंड में भाग लेगी।फाइनल राउंड में प्रश्न राउंड, बजर राउंड, ऑडियो वीडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड आदि के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा।प्रश्न मंच की विजेता टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में जैसलमेर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी।