केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी निभाने आए बाड़मेर जैसलमेर सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज जैसलमेर एयरपोर्ट टर्मिनल पर जैसलमेर एयरपोर्ट अथॉरिटी एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं एवं हवाई सेवाओं के संचालन के संबंध में एयरपोर्ट अधिकारी अनुभव जैन से विस्तृत जानकारी ली।

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य जुगल बोहरा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उड़यन विभाग के सचिव से जैसलमेर एयरपोर्ट से नियमित रूप से हवाई सेवाओं के संचालन करने का कहा एवं जो हवाई कंपनियां नियमित रूप से जैसलमेर को सेवा दे सकती हो ऐसी ही कंपनियों से वार्ता कर उन्हें नियमित रूप से जैसलमेर की हवाई सेवाओं का जिम्मा दिया जाना उचित रहेगा जिससे जैसलमेर के पर्यटन विकास को सम्बल मिलेगा ही साथ पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत टैक्सी ड्राइवर टैक्सी मालिक और गाइड होटल रिसोर्ट आदि को भी नियमित रोजगार मिलेगा एवं जैसलमेर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिकों एवं जैसलमेर के निवासियों को भी हवाई सेवा का नियमित रूप से लाभ मिल सके।

एडवाइजरी कमेटी के सदस्य जुगल ब बोहरा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को अवगत कराया कि पर्यटन सीजन में जब फ्लाइट की बुकिंग फुल रहती है उस समय यहां की कार्यरत हवाई कंपनियां तय भाड़े से 5 – 6 गुना ज्यादा भाड़ा लेकर फ्लाईट चलाती है और जैसे ही यात्री भार कम होता है यहां से फ्लाइट सर्विस बंद करके चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में जब जैसलमेर के लोगों को आवश्यकता होती है तो अपना लंबा समय व्यतीत कर कार टैक्सी भाड़े से दूरस्थ इलाकों में जाना पड़ता है इसलिए आवश्यक है कि जैसलमेर में जो कंपनी 12 माह तक नियमित रूप सेवा दे सके उन्हीं कंपनियों को जैसलमेर की हवाई सेवा प्रदाता एजेंसी बनया जाए।

एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सुशील व्यास ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं कार टैक्सी पार्किंग के बारे में सारगर्भित सुझाव दिए बैठक में सदस्य हिम्मताराम चौधरी ने भी नियमित्त हवाई सेवाओं के संचालन पर बल दिया। कटक में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य कवराज सिंह चौहान ग्रिल भाटिया जितेंद्र भूतड़ा ने भी हवाई सेवाओं के विकास एवं उससे जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को प्राप्त हो रहे रोजगार की समस्या समाप्त होने संबंधी सुझाव रखें। केंद्रीय मंत्री के साथ एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने एयरपोर्ट में हो रहे विकास कार्यों एवं टर्मिनल की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा प्रदेश कार्यसमिति विक्रम सिंह नाचना जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी सांग सिंह भाटी प्रधान जनक सिंह तन सिंह सोढा शहीद संगठन के पदाधिकारी भी साथ रहे।

एयरपोर्ट कार टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को जैसलमेर में नियमित एयर सर्विस के संचालन के लिए भी ज्ञापन दिया इस पर कैलाश चौधरी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्या को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और आपके समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी ना हो इसलिए जैसलमेर में अति शीघ्र ही नियमित हवाई सेवाओं का संचालन होगा।

भाजपा मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को जैसलमेर में नियमित रूप से हवाई सेवाओं के सुचारू संचालन करने एवं जयपुर अहमदाबाद नियमित हवाई सेवा हो इस संबंध में ज्ञापन देते हुए कहा कि जैसलमेर एयरपोर्ट पर वर्ष पूरे में मात्र 5 माह हवाई सेवाओं के संचालन होता है और शेष 7 माह तक किसी प्रकार की हवाई सेवाओं के संचालन ना होने से करोड़ों की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट टर्मिनल के क्षतिग्रस्त की संभावना आशंका बनी रहती है ऐसी स्थिति में जैसलमेर के पर्यटन विकास एवं उसी से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या ना हो साथ ही जैसलमेर एवं जैसलमेर में कार्यरत विभिन्न कंपनियों प्रोजेक्ट कार्मिकों को 12 माह हवाई सेवाओं का लाभ मिले इसलिए आवश्यक है कि जैसलमेर एयरपोर्ट टर्मिनल से 12 माह हवाई सेवाओं का सफल संचालन होता रहे।

Latest articles

धर्मधारा: कल से होगा भव्य रामलीला का आगाज, तीन दिन राम, लक्ष्मण, जानकी के चरित्र का होगा मंचन, धूम मचाएंगे भक्त हनुमान

आपणी हथाई न्यूज, प्रभु श्रीराम की मर्यादा, जानकी का त्याग, लक्ष्मण का सेवा भाव...

Railway: यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है दोहरीकरण का कार्य

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य देपालसर स्टेशन पर...

Bikaner: अनियमितताएं पाए जाने पर सत्रह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित एवं एक निरस्त

आपणी हथाई न्यूज,जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर सत्रह मेडिकल स्टोर्स के...

Power cut: कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएम/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

More News Updates !

धर्मधारा: कल से होगा भव्य रामलीला का आगाज, तीन दिन राम, लक्ष्मण, जानकी के चरित्र का होगा मंचन, धूम मचाएंगे भक्त हनुमान

आपणी हथाई न्यूज, प्रभु श्रीराम की मर्यादा, जानकी का त्याग, लक्ष्मण का सेवा भाव...

Railway: यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है दोहरीकरण का कार्य

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य देपालसर स्टेशन पर...