जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे और जिला कलक्टर टीना डाबी ने शनिवार को नगरविकास न्यास परिसर में आयोजित समारोह में स्वामी विवेकानंद आवासीय योजना की पुस्तिका का विमोचन कर योजना का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री रूपाराम धनदे ने कहा कि यह योजना शहर के सुनियोजित विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जैसलमेर के सौदर्यकरण और विकास में यूआईटी को अग्रिम पहल कर कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि यूआईटी को राज्य सरकार से हर सभंव सहयोग उपलब्ध करावाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास की अध्यक्ष टीना डाबी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह योजना शहर में रहने वाले लोगो के आवास की आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 376 आवासीय भूखंड सृजित किए जाएंगे। इस योजना के लिए 19 सितम्बर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2022 है। इसके साथ ही इस योजना में पंजीयन राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 200 रखी गई है। उन्होंनंे बताया कि अल्प आय वर्ग के लिए 155 भूखंड, एलआईजी के लिए 61 भूखंड, एमआईजी-ए के लिए 119 भूखंड और एमआईजी-बी के लिए 41 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना में भूखंडों का आवंटन सार्वजनिक रूप से लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना का बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक को बनाया गया है।
कार्यक्रम को नगरपरिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला, बीसूका उपाध्यक्ष श्री उम्मेदसिंह तंवर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में नगरविकास न्यास की सचिव सुश्री सुनीता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष खींवसिंह के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।