विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया आयोजित रैली में ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षणार्थी एएनएम ने नारों के माध्यम से आत्महत्या रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक किया सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर द्वारा जागरूकता रैली में उपस्थित संभागीयो को आत्महत्या रोकथाम संबंधी शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया , जागरूकता रैली डेडानसर रोड ,अचलवंशी कॉलोनी, गीता आश्रम चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए जिला अस्पताल श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर में जाकर संपन्न हुई , इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एमडी सोनी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष मेहरडा, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी राधा किशन पुरोहित व डेंटल असिस्टेंट हर्षराज भी उपस्थित थे।
सीएमएचओ कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एमडी सोनी एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष मेहरडा द्वारा आत्महत्या रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रमो और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।