जैसलमेर में पुष्करना समाज की नारी शक्ति के संबल की नई पहल के तहत पुष्करणा भवन गांधी चौक में विशाल स्टॉल एग्जीबिशन मेले का आयोजन 26 तारीख से किया जा रहा हैं।श्रीमती रमा गोपा ने बताया कि नारी शक्ति की प्रतीक देवी मां के नवरात्रि में एक ही छत के नीचे महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनने के तहत दिनांक 26 से 29 तारीख तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें साड़ी किट, साड़ियां, हैंडीक्राफ्ट आइटम, बेडशीट, किड्स वियर, गाउन, कॉस्मेटिक, आर्टिफिशियल ज्वैलरी एवं व्रत का सामान मिलेगा।
इस प्रदर्शनी में लगभग 17 महिलाओं ने भागीदारी की है इसमें जिसमें जैसलमेर की प्रथम व्यवसाय महिला श्रीमती शारदा व्यास की प्रेरणा के तहत महिलाओं ने यह कदम उठाया है। अतः सभी आमजन से अपील है कि वह नवरात्रि में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करके महिलाओं को संबल बनाने में अपना योगदान दें।