भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने कारों में 6 एयरबैग लगाने का नियम अगले साल तक टाल दिया है। पहले ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री कारो में 6 एयरबैग लगाने का नियम इसी साल अक्टूबर 2022 से लागू करना चाहती थी। अब देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अब ये नियम अगले साल अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा क्योंकि इस वक्त देश की ऑटो इंडस्ट्री ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों से जूझ रही है। इस समय भारत की किसी भी कार में कम से कम 2 एयरबैग मिलते ही है। एक एयरबैग ड्राइवर और दूसरा फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए अनिवार्य है। ऑटो सेक्टर के जानकार बताते है कि हर कार में 6 एयरबैग लगाने पर कार की कीमत कम से कम 30 हजार रुपए बढ़ जाएगी,लेकिन इससे यात्रियों की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी। एयरबैग एक्सीडेंट होने के एक सेकंड के भीतर ही खुल जाता है जो यात्री के सीने और सिर को प्रोटेक्शन देते है। एयरबैग सही रिजल्ट तभी देते है जब सीट बेल्ट लगाई हो। देश मे अगले साल अक्टूबर से हर चार पहिया वाहन में 6 एयरबैग होना अनिवार्य हो जाएगा।
मनोज रतन व्यास