आपणी हथाई न्यूज,बुधवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव किया । लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने किसानों को आ रही मुख्य समस्याएं : (1) किसानों को निर्बाध बिजली पूर्ण वोल्टेज के साथ मिले ।
(2) कृषि कनेक्शन हेतु सामान डिमांड जमा करने के 1 वर्ष पश्चात भी नहीं उपलब्ध हो रहा है , लूणकरणसर क्षेत्र में सरसों व गेहूं प्रमुख फसलें हैं जिनकी बिजाई अक्टूबर-नवंबर माह में होगी ।
जिन किसानों ने डिमांड भरे हैं उन्हें सामान अति शीघ्र उपलब्ध कराया जावे ।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के कृषि कनेक्शनों जिसमे सामान्य , एस .सी , बून्द – बून्द ,रीओपन , शिफ्टिंग ,के लगभग 1400 कनेक्शन बाकी है । उनको अतिशीघ्र समान उपलब्ध करवाकर कनेक्शन दिए जाएं ।
(3) कृषि कनेक्शन शिफ्टिंग लूणकरणसर सहायक अभियंता कार्यालय में फाइल कार्य हेतु किसानों को निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
(4) बूंद बूंद कनेक्शन में किसान स्वंय सामान लाकर कार्य करवाना चाहता है पर सहायक अभियंता का असहयोगात्मक रवैया रहता है, इसमें सुधार किया जाए ।
(5) कृषि कुओं पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो ।
(6) नए स्वीकृत जीएसएस का कार्य प्रारंभ कराया जावे ।
(7) बबलू में 33 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जावे ।
(8) जैतपुर , शेरपुरा , आडसर ,किसनासर व जो बाकी फीडर के कार्य शेष है , उनके कार्य अति शीघ्र शुरू कराया जावे ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि किसानों को मुख्य समस्याएं जो आ रही है इनका समाधान तत्काल किया जाए ।
विधायक सुमित गोदारा , किसानों व विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री एम आर मीणा , अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा , अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत व लूणकरणसर , नापासर ,बीकानेर तहसील के सहायक अभियंता के मध्य वार्ता चली । तथा सभी बिंदुओं पर वार्ता में सहमति बनी । वार्ता में मुख्य अभियंता एम. आर मीणा ने लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की सभी मांगों को मान लिया ।
किसानों को पूर्ण वोल्टेज के साथ निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति रहेगी ।
31 मार्च तक जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवा दी है ,उनका अक्टूबर तक समान सहित कनेक्शन हो जाएगा ।
1 अप्रैल 2022 के पश्चात जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवाई है उनको 15 नवंबर तक संपूर्ण समान सहित कनेक्शन मिल जाएगा ।
अधिशासी अभियंता लूणकरणसर कस्बे में प्रत्येक मंगलवार को कार्यालय में बैठेंगे ।
बूंद बूंद कनेक्शन में जो कोई भी किसान समान लाना चाहता है वह स्वतंत्र है तुरंत सर्वे कर उसको राहत मिलेगी ।
लूणकरणसर सहायक अभियंता कार्यालय में सर्वे के लिए दो कनिष्ठ अभियंता (1) मुकेश थानवी व अभिषेक दुबे अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता एक महीने लगाने के मुख्य अभियंता ने तत्काल आदेश जारी किए जिससे सर्वे का कार्य जल्दी हो सके ।
विभिन्न फिडरो पर वोल्टेज समस्या आ रही है उनका प्रस्ताव बनाकर जोधपुर डिस्कॉम को भेजा जाएगा तथा शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा ।
विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा , उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, जिला परिषद सदस्य राजुदास स्वामी , भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद , जिला मंत्री जुगल सिंह बेलासर , रुणिया बड़ाबास मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी , महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वत , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वा , गारबदेसर के पूर्व सरपंच जुगल सिंह , हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा , कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी , बम्बलू सरपंच हेतराम कूकना, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक , नोरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल , जामसर सरपंच इमरान शाह , डॉ प्रभुदास सारस्वत हेमेरा , आडसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध , शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग , ढाणी पाण्डुसर सरपंच विनोद भादू ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन सारण ,लालदास स्वामी , गारबदेसर पूर्व सरपंच गणपत दास , युवा मोर्चा के महामंत्री संतलाल पुनिया जैतपुर , पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मेघवाल ,ओबीसी मोर्चा के सुन्दरगर गोस्वामी , अखाराम गोदारा शेरेरा आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे ।