राजस्थान में लगभग नौ सालों से अटकी हुई फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की पूरी उम्मीद है। राजस्थान के मुख्यमंत्री,चिकित्सा मंत्री और राजस्थान की मुख्य सचिव के हस्तक्षेप के बाद लगभग एक दशक बाद इस भर्ती का रास्ता खुला है। अब राजस्थान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया दिवाली से पूर्व ही शुरू हो जाएगी,गड़बड़ी होने पर परिवार कल्याण संस्थान के अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार करीब 2684 पदों के लिए फार्मासिस्ट भर्ती निकाली जाएगी,फार्मासिस्ट एसोसिएशन से जुड़े लोग 4000 के करीब पदों के लिए नोटिफिकेशन निकालने की मांग कर रहे है। अब तक फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा को विभिन्न कारणों के कारण 5 बार निरस्त किया जा चुका है।
मनोज रतन व्यास