आपणी हथाई न्यूज,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु की ऊपरी सीमा में छूट देने का आदेश अब जाकर लागू होने वाला है। राजस्थान में निकट भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी सीमा में 2 साल की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री गहलोत की कैबिनेट ने सर्कुलेशन से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत सरकार ने इस विषय की फाइल राज्यपाल को भेज दी है। इस निर्णय से ओवर एज हो चुके अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। कोविड के कारण युवा बेरोजगारों के दो साल बर्बाद हो गए थे,इसलिए मुख्यमंत्री गहलोत ने 30 जुलाई 2022 को प्रतियोगी परीक्षाओं की ऊपरी सीमा में 2 साल छूट देने की घोषणा की थी।
राजस्थान में यूं तो हर परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है, छूट के बाद 42 साल तक के बेरोजगार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को इसी हिसाब से छूट भी देय होगी। उम्मीद की जा रही है कि राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही आज या कल में राजस्थान का कार्मिक विभाग इस विषय में आदेश जारी कर देगा।
मनोज रतन व्यास