राजस्थान में रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा पिछले साल भी कराई गई थी और इस साल भी कराई गई है। पिछले साल रीट की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित हुई थी। रीट 2021 के लिए 25 लाख 35 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे और करीब 20 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 20 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम महज 36 दिनों में ही जारी कर दिया गया था।
इस साल की रीट के लिए 16 लाख 94 हजार के करीब आवेदन आए थे और परीक्षा 14 लाख 71 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी। रीट 2022 के लिए लगभग 6 लाख कम लोगों ने परीक्षा दी,लेकिन लाखों अभ्यर्थी कम होने के बावजूद दो महीने से ज्यादा हो गए है, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नही हुआ है। रिजल्ट जारी न होने के कारण 46500 पदों की भर्ती प्रक्रिया रुकी पड़ी है। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने राजस्थान विधानसभा में रीट की मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में करवाने की घोषणा की है। लाखो अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द रीट का रिजल्ट जारी हो ताकि वे मुख्य परीक्षा की तैयारी में लग सके। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट में देरी कोर्ट में लंबित कुछ प्रकरणों और रीट लेवल 2 के तीन चरणों मे परीक्षा होना तथा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के निर्णयों के कारण हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा।
मनोज रतन व्यास