आपणी हथाई न्यूज,कल एशिया कप में श्रीलंका से हार के बाद भारतीय टीम का सफर इस टूर्नामेंट में लगभग खत्म सा हो गया है। भारत पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से भी मैच के आखिरी ओवर में हार गया। क्रिकेट विशेषज्ञ हार की बड़ी वजह टीम इंडिया में एक भी ढंग के पेस बॉलर नही होने को मान रहे है। जहाँ पाकिस्तान और श्रीलंका के गेंदबाज दुबई के डेड पिचों पर 140 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे,वही भारतीय गेंदबाज 120-130 की ही स्पीड में ही झूल रहे थे। अनेक क्रिकेट जानकर उमरान मलिक,दीपक चाहर,मोहम्मद शमी को न चयन करने के पीछे की वजह पूछ रहे है।
बुमराह तो पहले से ही चोटिल है। हार की दूसरी बड़ी वजह जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट को भी माना जा रहा है। पिछले एक साल में टी ट्वेंटी क्रिकेट में भारत की ओर से 28 क्रिकेटर खेले और 8 तो इनमें से कप्तान तक बनाए गए। इतने प्रयोग से टीम का सही कॉम्बिनेशन नही बैठ पाया और भारत को एशिया कप से लगभग बाहर ही होना पड़ा। मनोज रतन व्यास