आपणी हथाई न्यूज,केरल हाईकोर्ट ने आज की युवा पीढ़ी की सोच पर तीखा कटाक्ष किया है। हाईकोर्ट ने एक तलाक के मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि आजकल की यूथ रिश्तों को यूज एंड थ्रो की पॉलिसी के हिसाब से निभा रहे है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यंग जनरेशन का शादी जैसे इंस्टीयूशन पर से विश्वास ही हट गया है। लोग अब बिना किसी बंधन के लिव इन रिलेशनशिप में रहना पसंद कर रहे है। जब मन भर गया बाय कहकर फिर नया रिश्ता जोड़ लेते है। हाईकोर्ट ने कहा है कि ये बदलाव हमारी सामाजिक संस्कृति के लिए अच्छा नही है। कोर्ट ने कहा है कि यूथ की ये आदत शादी के बाद भी अवैध रिश्ते,स्वार्थ,बंधन से मुक्ति की चाह के कारण पनप रही है। हाईकोर्ट ने जिस तलाक के केस की सुनवाई करते हुए टिप्पणी की उसमें भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण तलाक की नौबत आई है।
मनोज रतन व्यास