आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई है लेकिन बीते दो तीन दिनों से अचानक पारे के तेवर में तल्खी आई है। लेकिन राजस्थान में अब भी बारिश होने के आसार बने हुए है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में यह उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है।
इसके अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। कमजोर तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 से 15 सितंबर को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
आकाशीय बिजली से गई जान
प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मौत हो गई। प्रतापगढ़ जिले के हरिया कुआं गांव में 12वीं के एक विद्यार्थी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। शंकरलाल (18) पुत्र हीरालाल मीणा कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहा था। वहीं जिले के धमोतर थाना क्षेत्र के कलासिया गांव में देवली बाई मीणा शाम को खेत पर कार्य कर रही थी। इसी दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई। उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र के पाथरपाड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और पेड़ के नीचे बंधे दो बैलों की मौत हो गई। वहीं सिरोही जिले समीपवर्ती पंचदेवल पंचायत के घरकाजी मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरने से चार ऊंटों की मौत हो गई।