आपणी हथाई न्यूज, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस बार दीपावली पर्व का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं आमजन की भागीदारी से मनाया जाना है। इस हेतु जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजन की श्रृंखलावार कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय कलाकारों द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर को सांय 3 बजे से जूनागढ़ किला व पब्लिक पार्क में पर्यटक के स्वागतार्थ मशकवादन दल, खाजूवाला, आशीष कल्ला, बीकानेर द्वारा कच्छी घोड़ी, मनमोहन जोशी, बीकानेर द्वारा बांसुरी व तबलावादन की प्रस्तुति दी जायेगी।
23 अक्टूबर को गोपाल बिस्सा दल द्वारा श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में सायं आरती के समय नगाड़ा वादन एवं बनाटी की प्रस्तुति दी जायेगी एवं दिनांक 25 अक्टूबर को सांय 6 बजे से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सूरसागर में दीपदान कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग द्वारा आमंत्रित कलाकारों द्वारा वर्षा बीकानेर द्वारा भवई नृत्य, आशीष कल्ला द्वारा कच्छी घोड़ी, शोकीन बीकानेर से मशकवादन, अफसानखां दल द्वारा लंगा कालबेलिया, ठाकुरदास दल द्वारा चंग ढप एवं बीकानेर के रोबीलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जायेगी।