पी.बी.एम अस्पताल के मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग में चल रहे सात दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तीसरे दिन की शुरूआत आज सुबह जन जागरूकता रैली से की गई इस रैली का शुभारम्भ सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं पी.बी.एम. चिकित्सालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ० सुरेन्द्र वर्मा, मनोचिकित्सा विभाग एवं नशामुक्ति केन्द्र के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल तथा नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली का नेतृत्व सहायक आचार्य, डॉ० निशान्त चौधरी तथा डॉ० राकेश गढ़वाल के देख-रेख में किया गया। इसके साथ ही डॉ० संगीता हटीला, डॉ० अन्जू ठकराल, सभी रेजिडेन्ट डॉक्टर श्री अजय स्वामी सुनील शर्मा, प्रेम रतन, रविन्द्र सक्सेना, नर्सिंग ऑफिसर एवं समस्त स्टाफ ने जन चेतना रैली को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस रैली का शुभारम्भ शिव किशन मिठाराम राजकीय मनोचिकित्सा विभाग व नशामुक्ति विभाग से होकर सरदार पटेल आयुर्विज्ञान, महाविद्यालय बीकानेर, अम्बेडकर सर्किल, हॉस्पिटल रोड होते हुए वृद्धजन भ्रमण पथ पी. बी. एम. चिकित्सालय होते हुए इसका समापन शिव किशन मिठाराम राजकीय मनोचिकित्सा विभाग य नशामुक्ति विभाग में किया गया। इस रैली में नर्सिंग स्कूल तथा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रैली में एम आर एन पब्लिक स्कूल से श्रीमति ज्योति तथा स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया और इसके साथ सीनियर सेकंडरी स्कूल भगवानपूरा से प्रधानाध्यापक डॉ० रोहिताश और स्कूल के बच्ची ने भी अपना योगदान दिया।
इसके साथ ही नर्सिंग स्कूल की ट्यूटर श्रीमति सुनीता शेखावत, श्रीमति पुनम मीणा, श्रीमति अनुराधा तथा नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटर श्री वीर सिंह एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष डॉ० कृष्ण राज
एवं मेडिकल छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर मनोरोग चिकित्सा विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल तथा आचार्य डॉ हरफूल सिंह विश्नोई ने नशे की बढ़ती प्रवर्ती को रोकने हेतु अपने विचार रखे। इसके साथ ही एल.डी. पवार निर्देशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बीकानेर तथा श्री शई. के. शर्मा, पूर्व आया बाल कल्याण उपसमिति बीकानेर ने भी भाग लिया।
इसके साथ ही सहायक आचार्य डॉ० राकेश गढ़वाल, डॉ० निशान्त चौधरी, डॉ० संगीता हटीला तथा क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ० अन्जू ठकराल ने भी अपने विचार साझे किये। इसके बाद विभाग के सेमीनार हॉल में स्कूल के बच्चों तथा नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएमएचपी से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इससे संबंधित पेम्पलेटस, पुस्तकें वितरित की।