शिक्षा विभाग राजस्थान का 26वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभामागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तरीय भमाशाह सम्मान समारोह में 246 एवं जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में 105 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। इन भामाशाहों व प्रेरकों से 253 करोड़ का सहायोग विभाग को प्राप्त हुआ है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि वर्ष 2019-20 व 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं हो सका। अब परिस्थितियां सामान्य होने पर गत तीनों वर्षों का संयुक्त सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। विभाग द्वारा भामाशाहों के सम्मान की यह गरिमामयी परम्परा वर्ष 1995 से आरंभ होकर आज वर्ष 2019 तक कुल 1651 दानदाताओं एवं 378 प्रेरकों को सम्मानित किया जा चुका है। भामाशाहों द्वारा 48522.93 लाख रूपऐ का सहयोग मिला है। इस वर्ष आयोजित 26 वें भामाशाह सम्मान समारोह में 246 भामाशाहों एवं 105 प्रेरकों को राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर 1400 भामाशाहों एवं 270 प्रेरकों को सम्मानित किया जा रहा है। इनसे कुल 303 करोड़ रूपए का सहयोग विभाग को प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को राज्य स्तरीय समारोह में एक करोड़ से अधिक राशि के लिए शिक्षा विभूषण, 15 लाख रूपए से अधिक व एक करोड़ तक के लिए शिक्षा भूषण तथा 30 लाख से ऊपर के लिए प्रेरक के रूप में सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में विभाग द्वारा निर्धारित धनराशि का सहयोग करने वाले ऐसे दानदाता, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्मित शाला भवनों की मरम्मत अथवा संवर्द्धन में सहयोग करने वाले पात्र भामाशाहों एवं प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह्, प्रशस्ति पुस्तिका, शॉल, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा विभूषण से सम्मानित होने वाले 49 भामाशाह, शिक्षा भूषण से सम्मानित होने वाले 197 भामाशाह व प्रेरक 105 हैं।