बीकानेर में हर बार दीपावली से लगभग 15 दिन पहले बाजारों में पटाखों की दुकानें सज जाती थी लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा इस बार पटाखा व्यापारियों के लिए चिन्हित स्थानों पर ही पटाखा विक्रय करने की योजना बनाई गई लेकिन बीकानेर के पटाखा व्यापारियों द्वारा इस योजना को अव्यवहारिक बता कर इसका विरोध किया गया जिसके चलते आज प्रशासन ने अपनी दुकान से ही पटाखा बेचने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
दरअसल प्रशासन द्वारा एमएम ग्राउंड, ग्रामीण हाट और जवाहर स्कूल मैदान पर ही पटाखा विक्रय करने की योजना बनाई गई लेकिन पटाखा व्यापारियों का कहना था एक जगह पर एक साथ पटाखा विक्रय करना खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए यह व्यवस्था अव्यवहारिक हैं। पटाखा व्यापारियों ने इस व्यवस्था का जमकर विरोध किया। बीकानेर अस्थाई फायरवर्क्स एसोसिएशन के संरक्षक भंवर लाल व्यास के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किए इसके अलावा बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन द्वारा भी इस व्यवस्था का विरोध किया गया।
बीकानेर अस्थाई फायरवर्क्स एसोसिएशन के संरक्षक भंवर महाराज ने बताया कि प्रशासन ने आज कुछ शर्तों के साथ हमारी मांग मान ली है अब लाइसेंस प्राप्त व्यापारी अपनी दुकान पर ही पटाखा बेच सकते हैं।