ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक नगर पालिका कार्यालय भवन पर 15 किलोवाट का सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।भाटी ने कहा कि नव स्थापित सौर ऊर्जा प्लांट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया है। सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को बिजली में बदलकर पालिका ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को सौर ऊर्जा के लिए उपयुक्त माना गया है क्योंकि यहां पर सूर्य प्रकाश की मात्रा अत्याधिक है ।
नवीनीकरण ऊर्जा के युग में सौर ऊर्जा महत्वपूर्ण है, इसका उपयोग तेजी से बढ़ा है ।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका देशनोक ने इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्यालय में 15 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है। सौर ऊर्जा प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पादित करता है, इससे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है, सौर ऊर्जा के उत्पादन से अन्य स्त्रोतों पर निर्भरता एवं दबाव कम होगा । अन्य स्रोतों के मुकाबले सौर ऊर्जा का उपयोग ज्यादा सुरक्षित माना गया है ।
नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि इस प्लान्ट से सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू हो गया है। इससे बिजली की बचत होगी, पालिका को कम लागत पर बिजली मिलेगी, बिजली के बिल की भारी कीमत से राहत प्राप्त होगी।
ऊर्जा मंत्री ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि करणी मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां पूरे देश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने अासोज नवरात्रि मेले के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान करणी मंदिर ट्रस्ट के गिरिराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, वसुदान, छैलू सिंह, पूर्व अध्यक्ष मोहन दान, डॉ. कुलदीप बिट्ठू तथा नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक के अगुणा मोहल्ला में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इसका संचालन 18 सितंबर को प्रारंभ हुआ था।
ऊर्जा मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया और कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को शुद्ध भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस रसोई का संचालन रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। भोजन के लिए आमजन से ली जाने वाली राशि (8 रुपए) का वहन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा,
पार्षद हंसा राम मेघवाल, गोपाल राम मेघवाल, सहस्रदान चारण, गजानंद स्वामी, नरेश दान सहित मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।