केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को शनिवार को रेलवे ऑडिटोरियम बीकानेर में लगे रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र श्री अर्जुन राम मेघवाल,सांसद/ बीकानेर एवम संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार के हाथों दिए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ संवाद किया। नवनियुक्त कर्मचारियों में 15 रेलवे, 6 बीएसएफ, 5 ईएसआईसी, 5 सेंट्रल व केनरा बैंक एवं 13 कर्मचारी डाक विभाग में नियुक्त हुए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव, बीएसएफ के डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, श्री माधो राम चौधरी/ प्रदेश उपाध्यक्ष -भाजपा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ तथा बीकानेर रेल मंडल के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ, बीएसएफ, केनरा बैंक, ईएसआईसी व डाक विभाग के अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शनिवार को शुरू हुए रोजगार मेले के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों जैसे रेलवे डाक, गृह, राजस्व, रक्षा व श्रम और रोजगार विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने की योजना है । प्रथम चरण में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किए 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।