बीकानेर में लगातार साइबर ठग आमजन के साथ फ्रॉड कर उनको लाखों का चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक ठगी का बड़ा मामला बीकानेर में सामने आया है जहां साइबर ठगों ने बिजली बिल बकाया होने के नाम पर वूलन व्यापारी से 36 लाख 60 हजार 985रुपये की बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। लाखों रुपए की ठगी को लेकर कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटगेट पुलिस ने रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित श्रीवूलन इंडस्ट्रीज के कमल किशोर कोठारी की रिपोर्ट पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, आईटी एक्ट 66बी, 66सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर ठगों ने वूलन मिल के इलेक्ट्रेशियन विनोद स्वामी के मोबाइल नंबर पर एक फर्जी मैसेज भेजा जिस पर फर्म का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने का संदेश था जब उक्त नंबर पर संपर्क किया तो फर्म का बैंक एकाउंट हैक हो गया व किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 36 लाख 60 हजार 985 रुपये निकाल लिए।
आपणी हथाई अपने पाठकों से अपील करती है किसी भी अनजान नम्बर से आये कॉल मेसेज या लिंक को तुरंत खोलने या बात करने का प्रयास न करे ना ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ लेंन देन संबंधी गतिविधि में शामिल ना हो।