आपणी हथाई न्यूज,खतरनाक तूफान सितरंग बंगाल की खाड़ी से उठा और बांग्लादेश के समुद्री तट से टकराया। जिसके बाद तेज बारिश और तूफान की वजह से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बांग्लादेश के दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी इलाकों में सबसे बुरा हाल है। बरगुना, नरेल, सिराजगंज और भोल जिले में कई लोग इससे प्रभावित हुए है।
बांग्लादेश में चक्रवात सितरंग ने अपना भयानक रूप दिखाया है और तूफान की वजह से 10 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो वहीं 6 हजार हेक्टेयर से ज्यादा की फसल तबाह हो गई है, मछुआरों के हजारों फिशिंग प्रोजेक्ट नेस्तनाबूद हो गए और 35 लोगों की जान चली गई है
चक्रवाती तूफान सितरंग ने बांग्लादेश में जमकर तबाही मचाई है।
अबतक इस चक्रवाती तूफान ने बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत हो गई है। कई जगह बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए हैं, कई घर ध्वस्त हो गए हैं। इस तूफान ने अब भारत में दस्तक दी है।मंगलवार को असम में तेज हवा के साथ बारिश होती रही। असम के 80 से ज्यादा गांव तूफान और बारिश से प्रभावित हैं।
भारत में पश्चिम बंगाल और ओडिशा तूफान से नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा बिहार-झारखंड के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और मौसम बदला रहेगा। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए प्रेस रिलीज में ये बताया गया था कि तूफान सितरंग समुद्री तट से टकराने के दौरान कमजोर हो जाएगा।