देशभर में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 चल रहा है। भारतीय रेलवे भी लगातार मुहिम चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा है साथ ही कल रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा देश के कुछ स्वच्छ रेलवे स्टेशन की तस्वीरें साझा की गई जिसमें बीकानेर के रेलवे स्टेशन को भी दिखाया गया है।बीकानेर रेलवे स्टेशन के लिए लिखा की,’स्वच्छता और स्वच्छता का प्रतीक” बीकानेर के अलावा राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन को भी रेल मंत्रालय द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्वच्छ स्टेशन के तौर पर दिखाया गया।
राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर के अलावा आसाम के गुवाहाटी बिहार के पटना और राजेंद्र नगर महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी स्टेशन और मध्य प्रदेश के रानी कलावती रेलवे स्टेशन को भारत के कुछ स्वच्छ रेलवे स्टेशन के तौर पर दिखाया गया है।