प्रदेश में नवसृजित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर ने अपनी गतिविधियां प्रारंभ कर दी हैं। इसके तहत अकादमी राज्य स्तरीय बाल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही हैं।
अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक का कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकेगा।चयनित दस बाल कवियों को काव्य पाठ के साथ प्रथम पंडित नेहरू बाल कवि सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस काव्य प्रतियोगिता का शीर्षक “मेरे सपनों का भारत”होगा ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपनी स्वरचित कविता का गूगल फॉर्म के माध्यम से 3 मिनट का वीडियो बनाकर 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे तक [email protected] पर मेल करना होगा । चयनित 10 कवियों को प्रथम राज्य स्तरीय बाल कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा और उन्हें 5100/- की राशि ,शॉल, प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।
अकादमी के नोडल अधिकारी संजय झाला ने बताया कि इस राज्य स्तरीय बाल कवि सम्मेलन में बाल कवियों द्वारा देश भक्ति, संस्कार और संस्कृति से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत करनी होंगी । चयनित रचनाओं को अभिलेखबद्ध किया जा कर सार्वजनिक पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
अकादमी के सदस्य बुलाकी शर्मा ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी देश की पहली बाल साहित्य अकादमी है और राज्य स्तरीय बाल काव्य प्रतियोगिता और बाल कवि सम्मेलन भी पहली बार हो रहा है । इस प्रतियोगिता से बालकों में सृजन के प्रति रुचि जाग्रत होगी और उनमें स्वयं के विचारों को अभिव्यक्त करने का कौशल विकसित होगा।