मुख्यमंत्री गहलोत ने 2022- 23 में में सभी संभागों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर तथा जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री गहलोत ने आज घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने फेसबुक पोस्ट करते हुए बताया कि,
“जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सहित सभी संभागीय
मुख्यालयों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर
तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ओपन जिम स्थापित करने हेतु 35 करोड़ रूपए के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, एसएमएस स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर तथा शेष 5 संभागों अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर एवं कोटा में 32.50 करोड़ रूपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 2.50 करोड़ की लागत से ओपन जिम की स्थापना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2022-23 के बजट में सभी संभागों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर तथा जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी। इस निर्णय से स्थानीय जनता को अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाने
में मदद मिलेगी।”