आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में इन दिनों सियासत की गलियारों में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की चर्चा एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है हालांकि बीते हफ्ते से राजस्थान की यह दोनों नेता अपने अपने काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं ।इस बीच राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में 900 किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया है ।आने वाले दिनों में राहुल गांधी राजस्थान में इस यात्रा के माध्यम से 20 दिन रहेंगे।
7 दिसंबर को राहुल गांधी भवानी मंडी पहुंचेंगे । यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में पार्टी के नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। हालांकि सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा की संभावित तारीख उन्हें 20 दिन पहले मिली थी। राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा में दिसंबर माह के पहले सप्ताह में राजस्थान में राहुल गांधी की एंट्री होगी, वहीं इस यात्रा का रूट झालावाड़, कोटा ,बूंदी टोंक, दौसा और अलवर जिले से गुजरेगा ।अलवर बॉर्डर से होते हुए यह यात्रा हरियाणा प्रदेश के अंदर प्रवेश करेगी।
इस सबके बीच सचिन पायलट ,सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में रहेंगे। राहुल की इस यात्रा को जानकार पायलट के लिए काफी मुफीद बता रहे है क्योंकि राहुल की यह राजस्थान यात्रा पूर्वी राजस्थान तक ही सीमित रहेगी जिसे पायलट के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है। इस यात्रा से यह भी कयास लगाए जा रहे है कि अशोक गहलोत को इस यात्रा के बहाने कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर कुछ सियासी संदेश देना चाहती है। इससे पहले कर्नाटक में राहुल गांधी सिद्धारमैया के साथ यात्रा के दौरान दौड़ते हुए नजर आए इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता को स्पष्ट संदेश दिया। इसी तरह राजस्थान में सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र से यात्रा गुजरेगी यह भी राजस्थान की जनता के लिए एक सियासी संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
गिरीश कुमार श्रीमाली